भोपाल में प्रशासन ने भोपाल में 23 स्थानों को कैंटोनमेंट घोषित किया
नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंटोनमेंट घोषित किए गए एरिया में जाकर घर-घर स्क्रीनिंग करेंगी। सभी मरीजों के घर के आसपास के एक-एक किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध कर दिया गया है। इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिंग का काम शुरू करेगी। परिवार के लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। प्रशासन ने भोपाल में 12 नए कैंटोनमेंट एरिया घोषित करने के साथ ही 23 स्थानों को निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया है।